समुद्र में और ताकतवर हुआ भारत, नौसेना में शामिल हुई INS Vela

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 25, 2021

नई दिल्ली  क्लास सबमरीन यानी कि पनडुब्बी INS वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है। आईएनएस वेला, कलावरी क्लास की चौथी सबमरीन है, जो 221 फीट लंबी, 40 फीट ऊंची और 1565 टन वजनी है। INS वेला में मशीनरी सेट करने के लिए लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइप और करीब 60 किलोमीटर की केबल फिटिंग की गई है। यह सबमरीन स्पेशल स्टील से बनी है, इसमें हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ है और यह सबमरीन पानी के अंदर ज्यादा गहराई तक जाकर ऑपरेट करने की ताकत रखती है।


INS वेला में दो 1250 केडब्ल्यू डीजल इंजन हैं। इसमें 360 बैटरी सेल्स है। हर एक  का वजन 750 किलोग्राम के करीब है. इन्हीं बैटरियों के दम पर आईएनएस वेला 6500 नॉटिकल माइल्स यानी करीब 12000 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकती है। इस सफर में 45-50 दिनों का वक्त लग सकता है। आपको बता दें कि नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि IANSवेला संमदर के अंदर भी अपने हमलों से तबाही मचाने की क्षमता रखती है।


INS वेला की खास बातें जो इसे ताकतवर बनाती हैं


- सबमरीन में एडवांस एकॉस्टिक साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।


 - रेडिएटिड नॉइस लेवल भी कम है। 


- सटीक गाइडेड निशाना लगाने वाली ये सबमरीन दुश्मन को अपाहिज बना सकती है।


- पानी और सतह दोनों जगह निशाना लगाया जा सकता है।


- माइन बिछाने, निगरानी जैसे कई मिशन अंजाम दे सकती है सबमरीन।


कलवरी क्लास की चौथी सबमरीन आईएनएस वेला (INS Vela) को मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में बनाया गया है. इससे पहले आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी और आईएनएस करंज भारतीय नौसेना में शामिल हो चुकी हैं। ये सारी सबमरीन फ्रांसीसी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की तकनीक पर बनाई गई हैं और दुनिया की बेहतरीन सबमरीन में से हैं। इसी तरह दूसरी पनडुब्बी INS खंडेरी को जनवरी 2017 में टेस्ट करने के बाद 2019 में कमिशन किया गया था। वहीं तीसरी पनडुब्बी INS करंज को जनवरी 2018 में लॉन्च करने बाद इसी वर्ष मार्च 2021 में कमिशन किया गया था।

प्रमुख खबरें

Israel Hamas War Update: 10 लाख लोगों को मारेगा इजरायल? बाइडेन ने नेतन्याहू को लगाया फोन, राफा ऑपरेशन को लेकर जानें क्या कहा

Andhra Pradesh विधानसभा चुनाव में नदी किनारे स्थित श्रीशैलम में जल संकट बना अहम मुद्दा

जैसे डायनासोर धरती से गायब हो गए, वैसे ही कांग्रेस भी गायब हो जाएगी, राजनाथ सिंह का तंज

UP: बलिया में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार