सरकार को उम्मीद, 2022 तक 1,75,000 मेगावाट के अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हो जाएगा हासिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2019

नयी दिल्ली। बिजली मंत्री आर के सिंह ने विश्वास जताया है कि 2022 तक 1,75,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने कहा कि 80,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित की जा चुकी है जबकि 24,000 मेगावाट पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर स्थापित क्षमता 80,000 मेगाावाट के स्तर पर पहुंच गयी है। इसके अलावा 24,000 मेगावाट पर काम जारी है। 42,000 मेगावाट के लिये बोलियां विभिन्न चरणों में हैं। यह 1,46,000 मेगावाट बैठता है और हमारा लक्ष्य 1,75,000 मेगावाट है।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है विश्व विद्युत आपूर्ति

सिंह ने जोर देकर कहा कि हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार के लक्ष्यों को हासिल करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। सरकार ने 2022 तक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,75,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसमें 1,00,000 मेगावाट सौर ऊर्जा तथा 60,000 मेगावाट पवन ऊर्जा के जरिये प्राप्त करने का लक्ष्य है। इसके अलावा 10,000 मेगावाट जैव ऊर्जा तथा 5,000 मेगावाट लघु पनबिजली परियोजनाओं से प्राप्त करने का लक्ष्य है। हालांकि कई शोध रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि भारत के पवन और सौर ऊर्जा लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें: परमाणु ऊर्जा में है बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने की संभावना: वेंकैया नायडू

फिच सोल्यूशंस मैक्रो रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत 2022 तक 54,700 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित कर सकता है जबकि लक्ष्य 60,000 मेगावाट है। एजेंसी ने कह कहा कि इसका कारण जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दे तथा ग्रिड संबंधी बाधा हैं। इससे क्षेत्र में परियोजना क्रियान्वयन में विलम्ब होगा। मरकॉम इंडिया रिसर्च ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2022 तक 71,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित किये जाने की संभावना है। यह सरकार के 1,00,000 मेगावाट के लक्ष्य से करीब 30 प्रतिशत कम है।

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल