दिन-रात्रि टेस्ट के बारे में बोले सौरव गांगुली, टीम इंडिया जीत सकती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2018

कोलकाता। बीसीसीआई ने भले ही इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया हो लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुलाबी गेंद से खेले जाने इस मुकाबले को ‘क्रिकेट का भविष्य’ करार दिया। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘दिन-रात्रि टेस्ट भविष्य का क्रिकेट है। हर देश को दिन-रात्रि टेस्ट खेलने होंगे। भारत को थोड़ा संकोच है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है।’

टेस्ट खेलने वाले देशों में दो देश ऐसे हैं जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी गेंद के क्रिकेट से बचते रहे हैं जिसमें से भारत एक है और दूसरा बांग्लादेश है। लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम में दिन-रात्रि टेस्ट जीतने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अच्छी है, वे दिन-रात्रि टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करेंगे। इसमें सिर्फ गेंद का अंतर है, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई और अंतर है। टीम में इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वे जीत दर्ज कर सकते हैं।

गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के अगले महीने बेंगलुरू में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेलने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें प्रतिद्वंद्वी टीम अफगानिस्तान है, लेकिन उन्होंने काउंटी खेलने को तरजीह दी है। अगर प्रतिद्वंद्वी टीम कोई और होती, तो वह शायद नहीं जाता। यह दिखाता है कि इंग्लैंड दौरा उसके लिये कितना अहम है। मैंने हमेशा कहा कि कप्तान की पहचान उसका और उसकी टीम का विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर वह इंग्लैंड में जीतना चाहता है इसलिये वह काउंटी खेलने गया है।

 

प्रमुख खबरें

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स