इंडिया सीमेंट मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी कारखाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

चेन्नई। इंडिया सीमेंट मध्य प्रदेश में करीब 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण संयंत्र लगाएगी। पिछले महीने स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये समझौते के बाद कंपनी ने विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है। इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन ने कहा कि उसके विनिर्माण संयंत्रों की कुल क्षमता उपयोग 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 77 प्रतिशत रहा। कंपनी के देश भर में कारखाने हैं।  उन्होंने कहा कि कंपनी ने स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लि. में चरणबद्ध तरीके से पूरी हिस्सेदारी 182.89 करोड़ रुपये में खरीदने के लिये शेयर खरीद समझौता किया है। 

 

श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रस्तावित विनिर्माण संयंत्र में निवेशक करीब 1,000 करोड़ रुपये होगा। हम यह राशि आंतरिक संसाधनों से जुटाएंगे। अगर जरूरत हुई तो कुछ कर्ज लिया जाएगा।’’एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह विनिर्माण संयंत्र उत्तर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी के वित्तीय परिणाम की घोषणा के दौरान उन्होंने यह बात कही।कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 93.95 प्रतिशत घटकर 1.43 करोड़ रुपये रहा। इसका कारण बिक्री मूल्य कम होना था। 

 

 

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 23.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी की आय 2018-19 की दूसरी तिमाही में 1,390.84 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,274.9 करोड़ रुपये थी।

 

 

प्रमुख खबरें

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे