मां कामाख्या के दर्शन करने पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए मांगी दुआएं- Video

By Kusum | May 26, 2025

अगले महीने 20 जून से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को मां कामाख्या मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो रही है।


 कामाख्या मंदिर गुवाहाटी के नीलाचल हिल्स पर स्थित है और भारत की सबसे प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है। गंभीर माथे पर लाल टीका और गले में लाल चुनरी के साथ दिखे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कोच गंभीर के लिए भी बेहद अहम है। जब से उन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है भारत ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है। 


गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर अब तक भारत ने 3 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर पर 3-0 से हराकर चौंका दिया था। ऐसे में टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने की राह डगमगाने लगी थी। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।


फिलहाल, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। 

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार