भारत में कोरोना के 13,083 नए मामले आए सामने, 137 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021

नयी दिल्ली।भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रोग से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.98 फीसदी है। देश में बीते 24 घंटे में 137 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,54,147 हो गई।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद दोआतंकवादियों ने क‍िया सरेंडर

मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के 1,69,824 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 फीसदी है। इसमें बताया गया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.44 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक कुल 19,58,37,408 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,56,329 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दल ने इजरायली दूतावास के निकट विस्फोट स्थल का किया दौरा

संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। जिन 137 संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 56 महाराष्ट्र से, 22 केरल से, 11 पंजाब से, सात पश्चिम बंगाल से, छह दिल्ली से और चार संक्रमित उत्तर प्रदेश से हैं। संक्रमण से अब तक 1,54,147 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 51,000 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु (12,345), कर्नाटक (12,211), दिल्ली (10,841), पश्चिम बंगाल (10,155), उत्तर प्रदेश (8,646), आंध्र प्रदेश (7,152), पंजाब (5,601) और गुजरात (4,385) में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री Sharif ने Bill Gates को बताया, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कर रहा कड़ी मेहनत

AFI Life Achievement Award| Aquaman अभिनेत्री Nicole Kidman को एएफआई लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार मिला

Odisha: डीएमएफ कोष से 9.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Diljit Dosanjh ने Vancouver stadium में इतिहास रचा, भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो बेचा