Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

By Kusum | Oct 07, 2023

हांगझोउ एशियाड में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत के एथलीट्स एक के बाद एक लगातार मेडल्स जीत रहे हैं। एशियन गेम्स में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। बता दें कि, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के क्रिकेट फाइनल में रैंकिंग के आधार पर विनर बनी। 

 भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

 

 इससे पहले जहां भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पटखनी दी। वहीं अफगानिस्तान ने भी बांग्लादेश को हराकर फाइनल तक की रेस जीती। 

 

इस लिहाज से भारत ने गोल्ड तो अफगानिस्तान टीम ने सिल्वर मेडल और बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बांग्लादेश ने बारिश के कारण बाधित मैच में डीएलएस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।  

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम