भारत, क्यूबा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए साथ आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

हवाना। भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी , नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधिय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज - कैनेल के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीत के दौरान इस बारे में सहमति बनी। राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को यहां पहुंचे। इससे पहले उन्होंने यूनान और सूरीनाम की यात्रा की।

उन्होंने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरूआत की। उसके बाद कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति डियाज- कैनल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान दोनों देश जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधिय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये।

इस दौरान क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिये जाने की उम्मीदवारी का समर्थन दोहराया। राष्ट्रपति ने इस दौरान ‘भारत और वैश्विक दक्षिण’ पर हवाना वश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने भारत और क्यूबा के मिलकर वैश्विक संचालन ढांचे में विकासशील देशों को अधिक महत्व दिये जाने के लिये काम करने पर जोर दिया

प्रमुख खबरें

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल