अच्छी खबर! भारत की आर्थिक वृद्धि में 2020 की दूसरी छमाही में आएगी तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि जी-20 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत, चीन और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अच्छी तेजी आएगी। उसने भारत की आर्थिक वृद्धि में 2020 में 3.1 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान को बरकरार रखा है। मूडीज ने वैश्विक वृहत परिदृश्य 2020-21 पर अपनी ताजी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘विकसित देशों के मुकाबले उभरते बाजार वाले देशों के लिये आर्थिक परिदृश्य अधिक चुनौतीपूर्ण है। तुलनात्मक आधार पर जी-20 के उभरते देशों में चीन, भारत और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक जीडीपी में तेजी आएगी...।’’ मूडीज ने 2021 के लिये भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 4.2 प्रतिशत रही जो 11 साल का न्यूनतम स्तर है। मूडीज ने कहा कि आर्थिक पुनरूद्धार जारी है लेकिन इसका बना रहना वायरस को काबू किये जाने पर निर्भर करेगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत को सतत वृद्धि के लिए गहरे और व्यापक सुधारों की जरूरत: रिजर्व बैंक

रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि कई विकसित देशों में खपत में वृद्धि हुई है।हालांकि पूर्ण रूप से पुनरूद्धार के रास्ते में महामारी की आशंका बाधा बनी रहेगी। इसमें जी-20 अर्थव्यवस्थाओं के लिये 2020 में वृद्धि दर में 4.6 प्रतिशत की गिरावट की आशंका जतायी गयी है। वहीं 2021 में इसमें 5.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया गया है। मूडीज ने कहा कि इस साल चीन को छोड़कर जी-20 के सभी देशों में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आएगी।

प्रमुख खबरें

Indian Oil का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में आधा होकर 4,838 करोड़ रुपये पर

Mumbai की अदालत ने क्रिकेट खिलाड़ी Prithvi Shaw को समन जारी किया

Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी का खुलासा, अमरजोत के परिवार ने सब कुछ ले लिया था, मैं असहाय थी

IPL 2024: BCCI ने हर्षित राणा पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना, DC के खिलाफ की थी ये हरकत