India's Got Latent row: समय रैना को बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का वक्त मिला

By रितिका कमठान | Feb 15, 2025

मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित जांच जारी है। इस मामले में शो के मेन लीड कॉमेडियन समय रैना भी फंस गए है। वहीं अब समय रैना को मुंबई पुलिस ने 10 मार्च तक पेश होने का समय दिया है।

 

यूट्यूब पर अपने 'बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए मशहूर रणवीर इलाहबादिया कॉमेडियन समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में माता-पिता और सेक्स के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। वो इस टिप्पणी को करने के बाद बड़े विवाद में फंस गए है। रणवीर इलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ कम से कम दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें एक असम और दूसरी मुंबई में दर्ज हुई है।

 

पीटीआई के हवाले से एक अज्ञात पुलिस अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस इलाहबादिया से संपर्क नहीं हुआ है क्योंकि उनका फोन बंद है। मुंबई और असम पुलिस की टीमें पहले भी उसके घर गई थीं, लेकिन घर पर ताला लगा हुआ था।

 

अधिकारी ने बताया कि रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा है। उन्होंने बताया कि उनका मुवक्किल अमेरिका में है। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है। अल्लाहबादिया ने खार पुलिस से अपने आवास पर उनका बयान दर्ज करने का भी अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया।

 

रणवीर इलाहाबादिया का विवाद

मुंबई पुलिस ने भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत पर अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, शहर की पुलिस ने इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

 

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में दर्ज मामले के सिलसिले में कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में हिस्सा लिया था। गुरुवार को अभिनेता और फिल्मी हस्ती रघु राम ने एजेंसी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। वे रैना के शो के जज पैनल में थे।

 

10 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगते हुए स्वीकार किया कि मज़ाक करते समय उनकी “विवेक की कमी” थी। समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी एपिसोड भी हटा दिए, जिन्हें लाखों बार देखा गया था। अपने सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिए रैना ने कहा कि हाल की घटनाएँ “उनके लिए संभालने के लिए थोड़ी ज़्यादा हो गई हैं” जबकि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे।

 

"जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद," समय ने लिखा।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित