India's Got Latent row: 'शो में गंदगी उगल दी', सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई

By रेनू तिवारी | Feb 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने आज यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर अश्लील मजाक को लेकर उन्हें फटकार लगाई। इस प्रभावशाली व्यक्ति ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर अश्लील टिप्पणियों के लिए अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

 

अल्लाहबादिया के खिलाफ अब तक कम से कम तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं - एक असम में, दूसरी मुंबई में और सोमवार को जयपुर में उनके खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई। मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने कहा कि लोकप्रिय प्रभावशाली व्यक्ति "लगातार संपर्क से बाहर" है।


'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अल्लाहबादिया की "माता-पिता और सेक्स" पर की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। तब से शो को यूट्यूब से हटा दिया गया है और अल्लाहबादिया ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि टिप्पणी "न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मज़ेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं यहाँ सिर्फ़ माफ़ी माँगने आया हूँ।"

 

इसे भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Death Anniversary: क्या है भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के की कहानी, कई मुश्किलों से बनाई थी पहली फिल्म


महाराष्ट्र साइबर विभाग ने यूट्यूब शो में शामिल कलाकारों, निर्माताओं और प्रभावशाली लोगों सहित कुल 42 व्यक्तियों को तलब किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के महानिरीक्षक यशस्वी यादव ने कहा, "प्रथम दृष्टया आरोपियों में समय रैना, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल हैं। देवेश दीक्षित, रघु राम और एक अन्य व्यक्ति के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।"

 

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि अगर मुख्य आरोपी एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करते हैं और एजेंसियों के सामने पेश नहीं होते हैं, तो महाराष्ट्र साइबर सेल उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है। शुक्रवार को, अल्लाहबादिया की ओर से अभिनव चंद्रचूड़ ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की, जिसे मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि मामले को एक बेंच को सौंपा जाएगा और दो से तीन दिनों के भीतर उस पर सुनवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Maha Shivratri पर खुली किस्मत, महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa को मिला विदेश से ऑफर

 

महाराष्ट्र साइबर विभाग, गुवाहाटी पुलिस, मुंबई पुलिस, जयपुर पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले के संबंध में अल्लाहबादिया को समन जारी किया है, लेकिन सभी समन अनुत्तरित रहे। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने नया समन जारी कर उन्हें 24 फरवरी को पेश होने को कहा है।


अल्लाहबादिया ने एनसीडब्ल्यू को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने तीन सप्ताह बाद सुनवाई की नई तारीख मांगी है। आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और सुनवाई की तारीख 6 मार्च तय कर दी।अल्लाहबादिया के साथ-साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड के खिलाफ भी कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।


प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत