भारत के पास ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला जीतने का शानदार मौका: हसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2018

बेंगलुरू। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि भारत के पास इस साल आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है। दिसंबर-जनवरी में होने वाली चार टेस्ट की श्रृंखला में भारत को डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी से कमजोर हुई आस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना है। हसी ने यहां कर्नाटक प्रीमियर लीग के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को लेकर थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि हम अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों स्मिथ और वार्नर के बिना खेलेंगे। भारत के पास यह आस्ट्रेलिया में अपनी पहली श्रृंखला जीतने का शानदार मौका है।’ 

वार्नर, स्मिथ और कैमरन बेनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिकाओं के लिए प्रतिबंधित किया गया है। हसी ने हालांकि कहा कि अगर मिशेल स्टार्क की अगुआई वाला आस्ट्रेलियाई आक्रमण उछाल और तेजी भरी पिचों पर सफल रहता है तो भारत की राह आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘अगर मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन फिट होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत को रनों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।’

इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में पहले टेस्ट की टीम से चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने पर हसी ने कहा कि इससे पता चलता है कि भारत मजबूत टीम है जिसका बल्लेबाजी क्रम अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट की टीम से पुजारा को बाहर करना भारत की मजबूती का अच्छा संकेत है। यह बताता है कि भारत अच्छी टीम है जिसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत है।’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान