भारत ने चीन के दावों को किया खारिज, कहा- पड़ोसी मुल्क द्विपक्षीय समझौतों का कर रहा उल्लंघन

By अनुराग गुप्ता | Oct 01, 2021

लद्दाख। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन के बीच में तनातनी का माहौल है। इसी बीच चीन ने भारत पर चीनी क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। जिसे भारत ने खारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ड्रोन से रख रहा नजर, मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है और चीन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है।

चीन ने समझौतों का किया उल्लंघन

विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन लगातार एलएसी पर लगातार अपने सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की तैनाती कर रहा है। वो उकसावे वाला बर्ताव कर रहे हैं। अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने हमारे सभी द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास है, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर शांति गंभीर रुप से भंग हुई है।

क्या है चीन का आरोप ?

दरअसल, चीन ने आरोप लगाया था कि दोनों देशों के बीच तनाव का मूल कारण नई दिल्ली द्वारा आगे बढ़ने की नीति का अनुसरण करना और चीनी क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण करना है। हालांकि चीन के इस आरोप को भारत ने खारिज कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: LAC पर फिर बढ़ी चीन की सक्रियता, 8 जगहों पर PLA ने बनाए अपने अस्थायी टेंट 

आपको बता दें कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें करता रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने एलएसी के पास ड्रोन की तैनाती भी बढ़ा दी है।

प्रमुख खबरें

Varanasi Police ने काशी तमिल संगमम् की सुरक्षा के लिए अगली पीढ़ी के Drones तैनात किए

Uttar Pradesh के कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा

Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के गेम चेंजर