एशिया टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2018

दोहा। शीर्ष क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने भारत को एशिया टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचाया जिससे देश का पदक पक्का हो गया है। ग्रुप से क्वालीफाई करने के बाद भारतीय टीम को क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय थाईलैंड से भिड़ना था और टीम ने उसे 3-0 से पराजित कर दिया। इस साल के शुरू में अपना पहला विश्व खिताब जीतने वाले मनन चंद्राने पासाकोर्न सुवाननावत पर 58-29 से आसान जीत दर्ज की।

दूसरे फ्रेम में 19 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने दबदबा बनाते हुए थाईलैंड के थानावत तिरापोंगबाईबून पर 92-9 से शानदार जीत दर्ज की जिससे भारत 2-0 से आगे हो गया। तीसरे फ्रेम में पंकज और मनन ने पहली ओपनिंग में दबदबा बनाया और 110-0 से जीत दर्ज कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा जिसमें भारतीय टीम हांगकांग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी।

प्रमुख खबरें

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...