भारत उन 34 देशों में शामिल जहां वैवाहिक बलात्कार अपराध की श्रेणी में नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2022

नयी दिल्ली| भारत उन 34 देशों में शामिल है जहां वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुये बुधवार को खंडित निर्णय सुनाया।

इन याचिकाओं में कानून के उस अपवाद को चुनौती दी गई थी जिसके तहत पत्नियों के साथ बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुकदमे से पतियों को छूट है।

संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं को लेकर एक रिपोर्ट के अनुसार, इन 34 देशों में से अधिकांश विकासशील देश हैं। इनमें पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, म्यांमा, श्रीलंका, हैती, लाओस, माली, सेनेगल, ताजिकिस्तान और बोत्सवाना शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana