जलवायु परिवर्तन संकट के समाधान के लिए भारत एक अहम सहयोगी है : अमेरिकी सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका में एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि भारत जलवायु परिवर्तन के समाधान में अहम हिस्सा है और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी भी है। प्रतिनिधि सभा के विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्ष एडी बर्नीस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर जलवायु मामलों के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी की भारत यात्रा का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: ठहराव के बाद चाबहार बंदरगाह का संचालन मई तक शुरू होने की संभावना : रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि केरी जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के मुद्दे पर चर्चा के लिए भारत गये।’’ जॉनसन ने कहा, ‘‘विज्ञान और नवोन्मेष के क्षेत्र के में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता देश और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते भारत इस संकट के समाधान में अहम हिस्सा और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत