NRC मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ संपर्क में है भारत: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

नयी दिल्ली। भारत ने कहा कि असम में अवैध आव्रजकों की पहचान करने के लिहाज से तैयार किये गये राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनसीआर) के मसौदे को लेकर वह लगातार बांग्लादेश के संपर्क में था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने बार-बार बांग्लादेश की सरकार को आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एक मसौदा है जिसे उच्चतम न्यायालय के आदेश पर तैयार किया गया है और नागरिकों की पहचान करने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘एनआरसी का मसौदा आने से पहले और बाद में दोनों ही बार हम बांग्लादेश की सरकार से बेहद करीबी संपर्क में रहे हैं।’ उन्होंने कहा, बांग्लादेश की सरकार यह मानती है कि मौजूदा प्रक्रिया भारत का आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है और वे (द्विपक्षीय संबंध) बहेद अच्छे हैं।

प्रमुख खबरें

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, AAP नेता भी रहे साथ, मनोज तिवारी से है मुकाबला

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा