प्रशांत महाद्वीपीय देशों में राजदूतों से बातचीत कर कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाने में जुटा भारत, जयशंकर ने संभाली कमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जाने वाले प्रशांत महाद्वीपीय देशों समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ एंड न्यू गिनी में भारतीय राजदूतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। अधिकारियों ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उपजे वर्तमान हालात को समझना था। यह इन देशों के साथ अपने संबंधों का विस्तार करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: भारत ने ब्रिक्स की बैठक में कहा, कोरोना से मुकाबले के लिये कारोबार को समर्थन देने की जरूरत

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आभासीय कूटनीति को नए स्तर तक ले जाते हुए। क्षेत्रीय समीक्षाओं की श्रृंखला में से पहली कड़ी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ एंड न्यू गिनी तथाप्रशांत महाद्वीप के देशों में हमारे उच्चायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस अच्छी रही।’’ उन्होंने अंगोला, जिबूती, पराग्वे, ग्वातेमाला, सेंट विनसेंट तथा ग्रेनेडाइन्स के अपने समकक्षों के साथ फोन पर अलग-अलगबात भी की।

प्रमुख खबरें

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

UP: अमेठी में दो बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत, तीन अन्य घायल

हिंदू युवा वाहिनी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मांगी परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति