By रेनू तिवारी | Jun 13, 2025
शुक्रवार को तड़के ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बीच, ईरान और इजरायल दोनों ही देशों में भारतीय दूतावासों ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सतर्क रहने और स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अलग-अलग सलाह जारी की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को ऑपरेशन राइजिंग लॉयन की शुरुआत की पुष्टि करते हुए दावा किया कि इजरायली बलों ने ईरान के नातान्ज में स्थित मुख्य परमाणु संवर्धन सुविधा और अन्य रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाते हुए अंदर तक हमला किया है।
इजराइली हमले के बाद ईरान में मौजूद भारतीयों को यात्रा से बचने की सलाह
भारतीय दूतावास ने देश में मौजूद भारतीयों को इजराइल के हमलों के बाद सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी पर हमला किया जिसका लक्ष्य देश के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना है।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक परामर्श में कहा, ‘‘ ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का अनुसरण करें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
इजरायली हमले में अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के प्रमुख की मौत
ईरान के सरकारी टीवी ने पुष्टि की है कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के कारण ईरान के क्रांतिकारी गार्ड प्रमुख जनरल हुसैन सलामी की मौत हो गई।इजराइल द्वारा किए गए इस हमले में संभवतः एक अन्य वरिष्ठ गार्ड अधिकारी और दो परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया ताकि आसन्न परमाणु खतरे को रोका जा सके। जवाब में, इजरायल ने नागरिकों पर हमलों सहित संभावित प्रतिशोध की चेतावनी दी।