भारत-जापान के संबंध 70 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2022

नयी दिल्ली। भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं, चाहे वह सामरिक हो, आर्थिक हो या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो। मोदी ने ट्वीट किया कि वार्षिक शिखर वार्ता के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हाल की यात्रा ने कोविड के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच खास रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने की रूपरेखा पेश की।

इसे भी पढ़ें: रूसी ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार जर्मनी, रिपोर्ट में किया गया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम आज भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्षों का जश्न मना रहे हैं तो मुझे यह देखकर खुशी होती है कि हमारे संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं चाहे वह सामरिक हो, आर्थिक हो या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो।’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और जापान के बीच 28 अप्रैल 1952 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी