भारत विश्व के 15 बड़े शहरी नेटवर्क, प्रौद्योगिकी संचालन संगठन में शामिल हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

नयी दिल्ली। भारत विश्व के 15 शीर्ष शहरी नेटवर्क तथा प्रौद्योगिकी संचालन संगठन में शामिल हुआ है। यह संगठन स्मार्ट शहर की प्रौद्योगिकियों के नैतिक व जिम्मेदार इस्तेमाल की दिशा में काम करेगा। विश्व आर्थिक मंच ने एक बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी संचालन को लेकर बने जी20 वैश्विक स्मार्ट शहर गठजोड़ सार्वजनिक जगहों पर कनेक्टेड उपकरणों के इस्तेमाल के लिये वैश्विक प्रावधान तथा नीतिगत मानक तय करेगा।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस की ओर से गैस नीलामी की डेट आगे खिसकी, अब 6 नवंबर को होगी

विश्व आर्थिक मंच के प्रमुख (इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स एवं स्मार्ट शहर) जेफ मेरिट ने कहा, ‘‘स्मार्ट सिटी प्रौद्योगिकी कई अवसर उपलब्ध कराते हैं लेकिन यह कई समस्याओं को भी जन्म दे सकता है। आज की घोषणा वैश्विक स्तर पर श्रेष्ठ मानकों को बढ़ावा देने, जोखिम कम करने, खुलापन को तेजी देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।’’

इसे भी पढ़ें: सरकार ने जीएसटी राजस्व बेहतर बनाने के सुझावों के लिये गठित की एक समिति

बयान में कहा गया कि स्मार्ट शहर की प्रौद्योगिकियां ट्रैफिक कम करने, अपराध से लड़ने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बचाव को मजबूत करने तथा ग्रीनहाउस उत्सर्जन कम करने में मदद कर सकती हैं। बिना समुचित संचालन के इन प्रौद्योगिकियों से निजता व सुरक्षा को जोखिम हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला