ICC के नए चेयरमैन पद के लिये भारत करेगा न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले को सपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

नयी दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन चुनाव में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सिंगापुर के इमरान ख्वाजा के बजाय न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले का समर्थन कर सकता है। भारत के शशांक मनोहर के इस साल जुलाई में दो कार्यकाल पूरे करने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा है। बारक्ले और ख्वाजा चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल केवल दो उम्मीद्वार है तथा 16 सदस्यीय आईसीसी बोर्ड को दिसंबर के पहले सप्ताह में इसके लिये मतदान करना है।

इसे भी पढ़ें: ‘करो या मरो के मुकाबले’ में रॉयल्स का सामना जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार KXIP से

निदेशक बोर्ड के बीच एकता प्रदर्शित करने के लिये अभी सर्वसम्मति से किसी उम्मीद्वार का चयन करने के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी पूरी संभावना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ख्वाजा का समर्थन नहीं करेगा। आईसीसी बोर्ड में नये घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा, ‘‘बीसीसीआई न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिक करीब और जो लोग भारतीय क्रिकेट बोर्ड में मायने रखते हैं वे इस पद के लिये बारक्ले को अधिक सुयोग्य मानते हैं। इसके अलावा ख्वाजा की नीतियां भी भारतीय क्रिकेट के अनुकूल नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला