जूनियर विश्व बैडमिंटन में भारत मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2018

मरखम (कनाडा)। भारतीय टीम विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से 1–3 से हारकर बाहर हो गई। एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य अपेक्षाओं पर खरे उतरे लेकिन युगल वर्ग में दो हार के साथ भारत का भविष्य तय हो गया। महिला एकल में हार के बाद टीम बाहर हो गई। मिश्रित युगल में भारत की तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला कोरिया के ना युन जियोंग और चान वांग से 22–20, 14–21, 12–21 से हारकर बाहर हो गए।

 

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने जि हून चोइ को 16–21, 21–18, 21–12 से हराया। पुरुष युगल में ताए याग शिन और चान वांग की जोड़ी ने भारत के कृष्णा प्रसाद गारागा और ध्रुव कपिला को 19–21, 21–19, 21–11 से मात दी। गा युन पार्क ने मालविका बंसोड को 21–17, 21–12 से हराया। 

 

बाद में भारत ने पांचवें से आठवें स्थान के प्लेआफ मुकाबले में डेनमार्क को 3–1 से शिकस्त दी। भारतीय टीम शनिवार को मलेशिया से खेलेगी। व्यक्तिगत मुकाबले 11 से 15 नवंबर तक होंगे।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal