By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022
नयी दिल्ली| भारत को अपने जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने और हरित बदलाव के लिए हर साल 20 अरब डॉलर (करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की जरूरत है। फिक्की और ट्राइलीगल के श्वेत पत्र में यह बात कही गई।
श्वेत पत्र के मुताबिक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश को बड़े बजट आवंटन, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्रोतों से अंतरराष्ट्रीय वित्त और हरित निजी निवेश की जरूरत है। रिपोर्ट में भारत के जलवायु रूपांतरण में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बिजली क्षेत्र में सुधारों पर भी प्रकाश डाला गया।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत को अपने जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने और हरित बदलाव के लिए हर साल 20 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है।