हाई जंप में भारत के निषाद कुमार ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालिंपिक में जीता सिल्वर मेडल

By अंकित सिंह | Aug 29, 2021

भारत के निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और पदक दिलाया है। हाई जंप में निषाद कुमार ने भारत को रजत पदक दिलाया है। अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निषाद कुमार टॉप 3 में पहुंचे थे। उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था। निषाद को अमेरिका के वीजा डलास के साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया गया। अमेरिका के ही टाउनसेंड ने गोल्ड मेडल जीता। निषाद कुमार ने पुरुषों की T47 ऊंची कूद में पदक जीता है। उन्होंने निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई।   आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले निषाद कुमार बेंगलुरु के कोचिंग कैंप में महीनों तक कड़ी मेहनत की है। मुकाबले से पहले उनके गांव में उनके लिए लगातार दुआएं मांगी जा रही थी। गांव वालों की धड़कनें बढ़ी हुईं थी। इस मेडल के साथ ही गांव में खुशियों का माहौल है। टोक्यो में पुरुषों को उंची कूद में निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं।

 

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report