भारत बड़े मूल्य वाली डिजिटल भुगतान प्रणाली में नेतृत्व की ओर बढ़ा: आरबीआई रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2022

मुंबई| भारत ने बड़े मूल्य वाली डिजिटल भुगतान प्रणालियों में नेतृत्व की भूमिका में पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, देश अभी भी एटीएम और कार्ड भुगतान से संबंधित कुछ मानकों में कमजोर है।

आरबीआई की एक रिपोर्ट में शुक्रवार यह बात कही गई। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत को 40 संकेतकों में से 25 (पिछली कवायद में 21) में ‘नेतृत्व’ या ‘मजबूत’ के रूप में वर्गीकृत किया गया और आठ (पिछली कवायद में 12) संकेतकों के संबंध में ‘कमजोर’ माना गया।

‘बेंचमार्किंग इंडियाज पेमेंट सिस्टम’ शीर्षक वाली रिपोर्ट अन्य प्रमुख देशों के मुकाबले भारत में भुगतान परिवेश की तुलनात्मक स्थिति के बारे में बताती है। यह रिपोर्ट पहली बार 2019 में 2017 की स्थिति के बारे में तैयार की गई थी। आरबीआई ने कहा कि ताजा रिपोर्ट पिछले मापदंडों के आधार पर 2020 की स्थिति के संबंध में तैयार की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत ने महत्वपूर्ण प्रगति की है और देश बड़े मूल्य वाली भुगतान प्रणालियों तथा तेजी से भुगतान प्रणालियों में नेतृत्व की स्थिति में पहुंच गया है। इस वजह से डिजिटल भुगतान में तेजी से वृद्धि हुई है।

प्रमुख खबरें

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार

सरकारी बैंकों पर ‘Lookout Circular’ संबंधित आदेश का अध्ययन कर रहा वित्त मंत्रालय

Mahadev Betting App Case | गिरफ्तारी से बचने के लिए Sahil Khan ने की चार दिन में 1800 किलोमीटर की यात्रा, 40 घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने दबौचा

हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है T20, इस IPL में एक कदम और आगे : Pat Cummins