इंडिया ओपन बैडमिंटन फाइनल: लक्ष्य सेन ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हराकर जीता खिताब

By अनुराग गुप्ता | Jan 16, 2022

नयी दिल्ली। इंडिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को परास्त कर दिया। इस मुकाबले को उत्तराखंड के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 24-22, 21-17 से जीत लिया। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 1981 में प्रकाश पादुकोण ने और फिर साल 2015 में किदांबी श्रीकांत ने खिताब जीता था। 

इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में 

योंग को हराकर फाइनल में पहुंचे थे लक्ष्य

लक्ष्य सेन ने योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के अंतिम चार मुकाबले में मलेशिया के नग त्जे योंग को हराकर अपने पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। लक्ष्य सेन ने नग त्जे योंग को सेमीफाइनल में 19-21 21-16 21-12 से हराया था। आपको बता दें कि लोह कीन यू के साथ लक्ष्य सेन का तीन बार सामना हो चुका था और वो कीन यू से 2 मुकाबले हार गए थे लेकिन इंडिया ओपन बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला हराकर उन्होंने लोह कीन यू के साथ बराबरी कर ली। अब दोनों खिलाड़ी 2-2 बार दोनों को हरा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा