T20 वर्ल्ड कप में अब महा मुकाबले की बारी, आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, फैंस में जबरदस्त उत्साह

By अंकित सिंह | Oct 22, 2022

T20 विश्वकप में अब महा मुकाबले की बारी आ गई है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से करता है। भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला बंद है। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में खेले जा रहे मुकाबले को लेकर दोनों देश आमने सामने रहते हैं। टीम इंडिया जहां टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार आगाज करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम पिछले टी-20 विश्व कप के ही तरह अपना जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत की हार ने दोनों देशों के बीच मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से दी मात, T20 विश्व कप में हुआ शानदार आगाज


मिलेगा दिवाली गिफ्ट!

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम मैच जीतकर देशवासियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देना चाहेगी। भारत और पाकिस्तान की टीम चिर प्रतिद्वंदी मानी जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव भी है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला होगा। दिलचस्प यह होगा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भारतीय गेंदबाज किस तरीके से पावर प्ले में खेलते हैं। इसके अलावा देखना यह भी दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज डेथ ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजी जहां ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल पर निर्भर होगी तो वही बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोहली को सूर्यकुमार यादव के साथ सहायक की भूमिका निभाने में कोई गुरेज नहीं


बारिश बन सकती है बाधा 

मेलबर्न में अगर बारिश बाधा ना बने तो दोनों ही टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, यह बात भी सच है कि पिछले दो दिनों में मेलबर्न में बारिश हुई है जिसकी वजह से कोई भी कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टॉस बड़ा फैक्टर हो सकता है। भारत 2007 में टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम किया था। हालांकि, उसके बाद से 15 साल से भारत टी20 विश्व कप का परिणाम नहीं कर सका है। रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड को देखते हुए क्रिकेट फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं। रोहित शर्मा के बयान से साफ तौर पर रखता है कि भारत कल के मुकाबले को हल्के में नहीं ले रहा है। भारतीय टीम सतर्कता के साथ कल के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी कल के मुकाबले को जीतने के लिए उतरे की बाबर आजम ने साफ तौर पर कहा है कि हम सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि सभी बल्लेबाजों के खिलाफ शासन रणनीति बना रहे हैं। 



टीमें : भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा। 


पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन। 

मैच का समय : दोपहर 1 . 30 से।

प्रमुख खबरें

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए

‘Air India Express’ के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला किया; निलंबित