T20 World Cup: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी कर रहा पाकिस्तान, जानें क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

By अंकित सिंह | Oct 23, 2022

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 का मुकाबला खेला जा रहा है। टी20 विश्व कप के इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। जानकारी के मुताबिक के मेलबर्न में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मदद मिल सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मेलबर्न में पिछले 2 दिनों से बारिश हुई है। ऐसे में सबसे ज्यादा मदद गेंदबाजों को मिल सकती है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार पर रहने वाली है।


भारत की टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह दिनेश कार्तिक के विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगे। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के ऊपर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। वही भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज होंगे।

 

पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

 

मैच को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह हैं। भारी तादाद में भारतीय फैंस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे हुए हैं। आज के मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया देशवासियों को दिवाली का तोहफा देने की कोशिश करेंगी। वहीं, पाकिस्तान अपने पिछले टी-20 विश्वकप में मिली जीत को फिर से बरकरार रखना चाहेगी। भारत के पास पाकिस्तान को हराने का शानदार मौका है। इसके साथ ही भारत पर पिछले टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

प्रमुख खबरें

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए

‘Air India Express’ के पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला किया; निलंबित