23 जून को खुलेगा India Pesticides का IPO, क्या निवेश करने का है अच्छा मौका?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2021

नयी दिल्ली। कृषि रसायन कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 23 जून को खुलकर 25 जून को बंद होगा। कंपनी ने अपने 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 290-296 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 221 अंक से अधिक चढ़ा

इंडिया पेस्टिसाइड्स के 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रवर्तक आनंद स्वरूप अग्रवाल 281.4 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लगाएंगे। अन्य शेयरधारक 418.6 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे। उत्तर प्रदेश की कंपनी 75 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। इसके लिए वह मर्चेंट बैंकरों से विचार-विमर्श करेगी। कंपनी ने कहा कि नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा