भारत में बीते 24 घंटों में 12,143 नए मामले, 103 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 103 संक्रमितों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1.06 करोड़ के पार चली गई है। मंत्रालय ने सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बताया कि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,550 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के तहत 10.74 किसानों को 1,15,276 करोड़ जारी: केंद्र

मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,06,00,625 पहुंच गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 फीसदी है। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,36,571 मरीजों का फिलहाल संक्रमण को लेकर उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी

क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके

2024 का चुनाव एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए मिशन है, प्रधानमंत्री बोले- वो कहते हैं खत्म किया आर्टिकल 370 फिर से लागू करेंगे

Mamata Banerjee को पहले से ही थी शिक्षक भर्ती घोटाले की जानकारी, TMC के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने किया बड़ा दावा