भारत, रूस मुक्त व्यापार समझौता आगे बढ़ाने पर बात करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

चेन्नई। भारत और रूस के व्यापार मंत्रियों के बीच गुरुवार को यहां एक बैठक के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही यूरेशियाई आर्थिक संघ के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर करने के खाके पर बातचीत करने की उम्मीद है। यूरेशियाई आर्थिक संघ में रूस के अलावा बेलारूस, कजाकिस्तान, आरमेनिया और किर्गिस्तान शामिल हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके रूसी समकक्ष डेनिस मैनतुरोव यहां अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो (आईईएसएस) का उद्घाटन करने के बाद भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करेंगे।

 

सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्री भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए एक संयुक्त अध्ययन दल द्वारा तैयार की गई उपयोगिता रपट पर विचार विमर्श कर सकते हैं। साथ ही प्रस्तावित समझौते के कारकों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक समयसीमा भी निर्धारित कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी उत्पाद इत्यादि बाजारों में द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है।

 

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता