वोल्वो चीन ओपन में भारत के शीर्ष गोल्फर हिस्सा लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

बीजिंग। शुभंकर शर्मा सहित भारत के आठ शीर्ष गोल्फर गुरुवार से शुरू हो रहे वोल्वो चीन ओपन में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे आठ में से सात भारतीय पहले भी खिताब जीत चुके हैं और जीत के दावेदारों में शामिल हैं। पिछले हफ्ते खिताब जीतने वाले राहिल गंगजी हालांकि यहां हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने जापान में इस हफ्ते एक और टूर्नामेंट के लिए रुकने का फैसला किया है।

शुभंकर के अलावा जीव मिल्खा सिंह, शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, अर्जुन अटवाल, अजितेश संधू और खलिन जोशी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। फ्रांस के एलेक्जेंडर लेवी एशियाई टूर, चीन गोल्फ संघ और यूरोपीय टूर से मान्यता प्राप्त इस 31 लाख 17 हजार 800 डालर इनामी टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार