India Squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

By Kusum | Oct 04, 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये ऐलान टी20 और वनडे सीरीज के लिए किया गया है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। जबकि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं गिल अब टेस्ट के बाद वनडे के कप्तान भी बनाए गए हैं जबकि टी20 क्रिकेट में वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। 


बता दें कि, रोहित शर्मा से वनडे की कप्तान छीनकर शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाने के पीछे वनडे वर्ल्ड कप 2027 कारण है। 


रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में भारत कप्तानी की, जिसमें दमदार रिकॉर्ड रहा है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने 42 वनडे जीते और सिर्फ 12 बार हार झेली है। उनके नेतृत्व में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। रोहित और कोहली 9 महीने बाद भारत के लिए खेलेंगे। दोनों पिछली बार मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। रोहित की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 

 

फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवर सीरीज की शुरुआत 19 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा। वहीं जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है जबकि टी20 सीरीज में उतरेंगे। 


दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं है। उन्हें एशिया कप के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे।    


भारतीय वनडे टीम- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल विकेटकीपर, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल। 


भारतीय टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त