शुरू होने वाली है भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज, यहां ले पाएंगे मैचों का मुफ्त में मजा

By रितिका कमठान | Jan 02, 2023

भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के साथ भारतीय टीम 2023 की शुरुआत करेगी। नए साल में कई बदलावों के साथ भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाने है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को मिली है।

 

हार्दिक पांड्या कई युवा खिलाड़ियों के साथ टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी टीम का नेतृत्व कर चुके थे। इस सीरीज में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में जीत हासिल की थी।

 

इसके बाद अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपा गया है। वहीं वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलते हुए रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्हें टी20 सीरीज में शामिल किया जाएगा।

 

वानखेडे स्टेडियम में होगा पहला मैच

भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ पहला मुकाबला तीन जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम दूसरी टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम के पास शानदार खिलाड़ी है। टीम के अधिकतर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। बता दें कि भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी