टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानें वनेड-टी20 सीरीज का समय और फुल शेड्यूल

By Kusum | Oct 13, 2025

टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। वहीं हमारी इस रिपोर्ट में देखें कि वनडे और टी20 सीरीज का समय क्या होगा?

 

ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 या फिर 5.30 बजे शुरू होती है जो भारतीय फैंस के लिए थोड़ा तकलीफ देय होगा। लेकिन इस वनडे सीरीज या टी20 सीरीज में ऐसा नहीं होगा। आपको इन मैचों को देखने के लिए अपनी नींद खराब करने की जरूरत नहीं है। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीजकी शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी और ये तीनों मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शुरू होंगे जबकि टॉस का वक्त सुबह 8.30 बजे का होगा। वहीं 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्तूबर से होगी और टी20 मुकाबले दोपहर 1.45 बजे से होगा और इसमें टॉस का समय 1.15 बजे होगा। वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी जबकि टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। 


वनडे सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

वहीं पहला वनडे मैच- 19 अक्तूबर को पर्थ- सुबह 9 बजे

दूसरा वनडे मैच- 23 अक्टूबर- एडिलेड- सुबह 9 बजे

तीसरा वनडे मैच- 25 अक्टूबर- सिडनी- सुबह 9 बजे


टी20 सीरीज शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर- कैनबरा- दोपहर 1.45 बजे

दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर- मेलबर्न- दोपहर 1.45 बजे

तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर- होबार्ट- दोपहर 1.45 बजे

चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट- दोपहर 1.45 बजे

पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर- ब्रिस्बेन- दोपहर 1.45 बजे

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति