टीकाकरण अभियान में भारत विकसित देशों को पछाड़ रहा, अगस्त में जी-7 देशों से ज्यादा लगाए टीके

By अभिनय आकाश | Sep 06, 2021

कोरोना माहामारी की उम्र एक साल से ज्यादा की हो गई। आपातकाल, बैन, लॉकडाउन आदि-इत्यादि झेलने के बाद दुनिया समाधान की तरफ बढ़ गई है। हम सब इस बात को जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान में भारत लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। अब तक 68 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके साथ ही टीके लगाने की रफ्तार में भी इजाफा हो रहा है। अगस्त के महीने में भारत ने 18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया है। ये आंकड़ा सभी जी-7 देशों की तुलना में सबसे अधिक है।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ PM मोदी का संवाद, बोले- कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रदेश चैंपियन बनकर उभरा

इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी गई है। केंद्र के आधिकारिक हैंडल MyGovIndia की ओर से जानकारी दी गई कि देश ने अगस्त में 18 करोड़ से ज्यादा  लोगों का वैक्सीनेशन किया। जो जी-7 देशों में लगाए गए कुल टीके से भी अधिक है। बता दें कि जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित देशों का समूह है। इसमें कनाडा, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका और जापान शामिल हैं। केंद्र सरकार की ओर से ट्वीट किया गया कि एक और उपलब्धि! अगस्त के महीने में वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज देने के साथ भारत ने प्राथमिकता के आधार पर अपनी आबादी का टीकाकरण करने के वैश्विक मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ी है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना ने बरपाया कहर, एक दिन में 1500 से अधिक की मौत, कैलिफोर्निया के अस्पतालों में जगह नहीं

हर दिन 84.55 का लाख का टीकाकरण

भारत के पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर दिन औसतन 84.55 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। अमेरिका, ब्राजील, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, तुर्की, फ्रांस जैसे देशों में एक दिन में लग रही वैक्सीन डोज की संख्या आपस में जोड़ दें तो भी ये सभी देश संयुक्त रूप से एक दिन में भारत के 84.55 लाख से अधिक की वैक्सीन डोज से कम ही आते हैं।  

प्रमुख खबरें

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा

Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस

Patanjali और SRM Center संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधियों का नैदानिक परीक्षण करेंगे