India vs Pakistan Live Score | जीत से एक कदम दूर भारत, पाकिस्तान ने 9 विकेट गवांकर 131 रन बनाए, मैच जारी

By रेनू तिवारी | Mar 06, 2022

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला जारी है। दोनों चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के सामने हैं। दोनों की टीमें अपने-अपने स्टर पर देश को जीताने की कोशिश कर रही हैं। भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा है। पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53*) की शानदार पारियों की बदौलत भारत मुश्किल स्थिति से उबरा। 

 

इसे भी पढ़ें: पुतिन की चेतावनी से पश्चिमी देशों ने पीछे खींचे कदम, No Fly Zone को लेकर रूस ने कही थी ये बड़ी बात

 

भारत की बल्लेबाजी

स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतक की बदौलत भारत को रविवार को पाकिस्तान को 244 रन का टारगेट दिया है। आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में सात विकेट पर भारत ने 244 रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत के खिलाड़ियों पर दबाव दिखा औक शुरूआत में कई विकेट गिर गये। 

 

इसे भी पढ़ें: विश्लेषकों ने कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध, विधानसभा चुनावों के नतीजे शेयर बाजार को करेंगे प्रभावित


पाकिस्तान की पारी

भारतीय गेंजबाजी की शानदार शुरूआत हुई और शुरूआत में ही पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक हुई। पाकिस्तान ने अपना 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार किया था और दोनों सलामी बल्लेबाजों को गवां दिया। फिलहाल पाकिस्तान ने अपने 5 बड़े विकेट गवां दिए थे। 22वें ओवर में 67 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सिदरा अमीन को ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। पाकिस्तानी बल्लेबाजी करने आयी ओमैमा सोहेल स्नेह राणा ने आउट किया। फिलहाल 34 ओवर में पाकिस्तान ने 109 रन बनाए हैं और अपने 7 विकेट गवाए हैं।


प्रमुख खबरें

Cyber Crime से प्राप्त धनराशि को छिपाने के लिए फर्जी खाते खोलने के आरोप में दो बैंक अधिकारी गिरफ्तार

‘VB-G Ram Ji’ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तनकारी: Shivraj Singh Chouhan

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल