INDvSL Live: श्रीलंका ने दिया भारत को 265 रन का लक्ष्य, एंजेला मैथ्यूज ने बनाये 113 रन

By अनुराग गुप्ता | Jul 06, 2019

लीड्स। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ शनिवार को यहां टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की जगह कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा को अंतिम एकदश में शामिल किया गया हैं।

लाइव अपडेट:

  • श्रीलंका ने दिया भारत को 265 रन का लक्ष्य, एंजेला मैथ्यूज ने बनाये 113 रन
  • श्रीलंका की पार्टनरशिप को तोड़ते हुए कुलदीप यादव ने थिरिमाने का विकेट चटकाया।
  • श्रीलंका को विषम परिस्थितियों से भारत निकालते हुए एंजेला मैथ्यूज ने इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। उनके साथ क्रीड पर थिरिमाने भी डटे हुए है।
  • हार्दिक पांड्या की गेंद पर अविष्का फर्नांडो का कैच महेंद्र सिंह धोनी ने लपका।
  • विश्व कप 2019 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका का तीसरा विकेट चटकाया, कुसल मेंडिस पवेलियन लौटे।
  • टीम इंडिया को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी सफलता दिलाई। इसी के साथ श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को वापस जाना पड़ा।
  • सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों की सूची में 100 विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को मिला दूसरा स्थान, उन्होंने 57 मुकाबलों में अपने करियर का 100वां एकदिवसीय विकेट चटकाए। इस सूची में पहला स्थान मोहम्मद शमी के नाम है।
  • टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा