भारत ने यूक्रेन को लेकर Switzerland में शांति सम्मेलन का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2024

स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा यूक्रेन को लेकर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी संबंधी योजना की घोषणा के दो दिन बाद, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह उन सभी विचारों का स्वागत करता है जो उस देश में शीघ्र शांति बहाली में मदद कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए लगातार जोर दे रहा है। स्विट्जरलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि वह दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध के मद्देनजर यूक्रेन में शांति बहाली में मदद के लिए जून में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगी।

स्विट्जरलैंड की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने लगातार कहा है कि हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान को प्रोत्साहित करते हैं।’’ यह सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड में लुजर्न के निकट बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में आयोजित होगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : लोकसभा चुनाव से पहले Shah Rukh Khan ने लोगों से वोट देने का अनुरोध किया

गर्मी से राहत पाएं स्वादिष्ट लाहौरी जीरा ड्रिंक बनाकर, नोट करें रेसिपी

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज उनकी आवभगत होती है : Yogi Adityanath

चौथी तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत, 2023-24 में सात प्रतिशत रहने का अनुमान