पटेल के फीफा परिषद का सदस्य बनने से भारत को काफी फायदा होगा: दत्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रफुल्ल पटेल के फीफा परिषद का सदस्य बनने के बाद भारत के लिए वैश्विक फुटबाल में संभावनाएं बढ़ेंगी। एआईएफएफ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल चार साल के लिए फीफा कार्यकारी समिति में चार साल (2019 से 2023) के लिएसदस्य बन सकते हैं। एशियाई फुटबाल परिसंघ की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद में शामिल किया जाएगा और पटेल को उम्मीद है इसके लिए मलेशिया के कुआलालंपुर में छह अप्रैल को एएफसी के 29वीं कांग्रेस के दौरान होने वाले चुनाव में उनका चयन हो जाएगा। इस चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार है जिसमें से पांच का चयन होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश

दत्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगर पटेल फीफा परिषद के सदस्य बन जाते हैं, तो यह हमारे देश के लिए कई तरह से फायदेमंद सकता है। हमें कोलकाता के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने के लिए अधिक तकनीकी और वित्तीय सहायता मिलेगी। हमें योग्य कोचों के विकास में और अपने स्वयं के बेहतर रेफरी को तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रूस यार्डली का हुआ निधन

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप (पुरुषों) की मेजबानी की है और हम 2020 में महिलाओं के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। अगर पटेल फीफा परिषद के सदस्य बन जाते हैं, तो हमें अन्य बड़े आयोजनो की मेजबानी मिल सकती है।’’

प्रमुख खबरें

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी

Indian Navy ने फिर दिखाई शक्ति, समुंदर में बने देवदूत, कुछ इस तरह हूति विद्रोदियों के चंगुल से छुड़ा लिया ऑयल शिप

PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC को भेजा शेड्यूल, भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान!