By Kusum | Aug 19, 2025
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नीतू डेविड की अध्यक्षता में हुआ। जहां टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं शेफाली वर्मा को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी को टीम में शामिल किया गया है।
महिला चीफ सेलेक्टर ने कहा है कि, शेफाली ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में खेली थी। ऐसा नहीं है कि वह नहीं है। हमारी नजरें उस पर हैं उम्मीद है कि वह और खेलेगी और अनुभव हासिल करेगी। इससे 50 ओवरों के फॉर्मेट में भारत को मदद मिलेगी।
हरमनप्रीत ने कहा कि,पावरप्ले में रेणुका और क्रांति हैं, स्लॉग ओवरों में श्री चरणी, दीप्ती और राधा हैं और बीच के ओवरों में स्नेह राणा हैं। हम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते थे, हम निरंतरता चाहते थे।
बता दें कि, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 30 सितंबर खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे। भारत वर्ल्ड कप के अन्य सभी मुकाबलों की मेजबानी करेगा और उसकी नजरें पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीतने पर टिकी होंगी। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।