भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर दम्पति की अमेरिका में विमान दुर्घटना में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

ह्यूस्टन। अमेरिका के ओहायो प्रांत में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय मूल के एक मनोचिकित्सक दंपति की मौत हो गई। ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल द्वारा जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उमामहेश्वर कलापतापु और उनकी पत्नी सीता-गीता कलापतापु की मंगलवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

 

विज्ञप्ति के मुताबिक विमान पाइपर आर्कर पीए-28 को उमामहेश्वर चला रहे थे और ऐसा बताया जा रहा है कि विमान शनिवार सुबह 10 बजकर 36 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल एविएशन ने सिविल एयर पेट्रोल की मदद के दुर्घटनास्थल का पता लगाया। दुर्घटनास्थल दक्षिणपूर्वी ओहायो के बेवेरली गांव में है। ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल सार्जेंट गैरिक वार्नर ने सोमवार को दिए साक्षात्कार में बताया कि यह दुर्घटना उत्तर पूर्वी बेवेरली से तीन मील की दूरी पर हुई।

 

खोजी दल ने शनिवार को दोपहर में मलबे बरामद किया था। अभी तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चला है। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच में लगा हुआ है। दम्पति मनोचिकित्सक थे और वे राज क्लीनिक के मालिक थे। इस क्लीनिक का कार्यालय लोगान्सपोर्ट, इंडियनापोलिस, फोर्ट वेन, लफायेट और कोकोमो में है।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज