भारतीय सेना ने सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के हमलों के प्रयास को किया विफल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2025

 भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप आज जम्मू, पठानकोट एवं उधमपुर में सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल एवं ड्रोन ने निशाना बनाने का प्रयास किया।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इन खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्परता से विफल कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति की हानि होने की सूचना नहीं है।’’

अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति के बीच संघर्ष दूसरे दिन और बढ़ गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आयी मिसाइलों एवं ड्रोन ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा एवं अरनिला कस्बों को निशाना बनाने का प्रयास किया किंतु भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें नाकाम कर दिया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने के लिए ‘‘आनुपातिक’’ हमले करने का निर्णय लिया, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ‘‘कोई ठोस कदम’’ नहीं उठाया गया।

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के पंद्रह दिन बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से शुरू की गई सैन्य कार्रवाई के लक्ष्यों में पंजाब प्रांत में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ भी शामिल था, जो भारतीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर स्थित है।

प्रमुख खबरें

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

FTA से घरेलू बाजार को नुकसान होगा: Mehbooba Mufti