Pakistani Spy Arrested | भरतपुर का नौजवान लड़का निकला पाकिस्तानी जासूस, ISI से ट्रेनिंग ली, भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान को भेजे

By रेनू तिवारी | May 30, 2025

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी कासिम नामक एक व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कासिम को राजस्थान के मेवात के डीग इलाके से पकड़ा गया और वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। अधिकारियों के अनुसार, कासिम दो बार पाकिस्तान गया था, एक बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में, कुल मिलाकर लगभग 90 दिनों तक रहा। इन यात्राओं के दौरान, उसने आईएसआई के संचालकों और वरिष्ठ गुर्गों से जासूसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

पुलिस के अनुसार माना जाता है कि अपनी यात्राओं के दौरान, वह आईएसआई अधिकारियों और संचालकों के सीधे संपर्क में आया, जिन्होंने उसे भारत के सशस्त्र बलों और प्रमुख सरकारी विभागों से संबंधित संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने और प्रसारित करने का प्रशिक्षण दिया। पुलिस ने बताया कि कासिम ने पाकिस्तान को भारतीय सिम कार्ड भी भेजे थे, जिनका इस्तेमाल आईएसआई के गुर्गों ने भारत में लोगों से व्हाट्सएप पर संपर्क करने और गोपनीय जानकारी निकालने के लिए किया।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi करेंगे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात, बढ़ाई गई सुरक्षा


जयपुर से जुड़े अन्य लोगों को कट्टरपंथी बनाया

पेशे से इस्लामिक मौलवी कासिम पहले दिल्ली में रहता था और जयपुर से भी उसके संबंध थे। जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि उसने भारत में कई लोगों को कट्टरपंथी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और जिन लोगों को उसने प्रभावित किया था, उनकी पहचान करने और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।


सितंबर 2024 में खुफिया इनपुट के बाद शुरू की गई व्यापक जांच के बाद कासिम की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें संकेत मिले थे कि पाकिस्तान में जासूसी गतिविधियों के लिए कई भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सुराग के आधार पर कासिम एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में सामने आया।


शुरुआत में राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया

उसे सबसे पहले 23 मई को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसके बाद कई केंद्रीय एजेंसियों ने उससे पूछताछ की थी। लगातार पूछताछ के बाद उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और कासिम को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: गोवा की संस्कृति, विरासत के संरक्षण के लिए पर्यटकों और निवासियों को साथ आना चाहिए : राष्ट्रपति


पाकिस्तान से परिवार के संबंध

अधिकारियों ने कहा कि कासिम की चाची पाकिस्तान में रहती हैं और हो सकता है कि उनकी यात्राओं को सुगम बनाने में उनकी भूमिका रही हो। उनका भाई, जो कथित तौर पर ISI से जुड़ा हुआ है, फिलहाल फरार है।


दिल्ली पुलिस ने मामले को बेहद गंभीर बताया और चेतावनी दी कि कासिम जो जानकारी साझा कर रहा था, वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हो सकती थी। जांच आगे बढ़ने पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।


प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल