PM Modi करेंगे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात, बढ़ाई गई सुरक्षा

shubham
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । May 30 2025 10:29AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के माता-पिता और उनकी पत्नी एशान्या से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की ये बैठक दोपहर 2.20 मिनट पर चकेरी एयरपोर्ट पर होनी है। कानपुर प्रशासन ही दिवंगत शुभम द्विवेदी के परिवार को एयरपोर्ट तक लेकर आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के माता-पिता और उनकी पत्नी एशान्या से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की ये बैठक दोपहर 2.20 मिनट पर चकेरी एयरपोर्ट पर होनी है। कानपुर प्रशासन ही दिवंगत शुभम द्विवेदी के परिवार को एयरपोर्ट तक लेकर आएगा।

 पीएम मोदी कानपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे। इसके बाद वो 10 मिनट तक शुभम के परिजनों से बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि शुभम द्विवेदी उन 26 लोगों में शामिल हैं जिनकी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई थी। शुभम कानपुर से अपनी पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शुभम के परिजनों से मुलाकात कर चुके है। वहीं अब पीएम मोदी भी उनसे मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी कानपुर और उत्तर प्रदेश को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी मेट्रो, बिजली उत्पादन, जलशोधन आदि से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे।

बता दें कि पीए मोदी का ये दौरान कानपुर के लिए बेहद खास माना जा रहा है। साथ ही ये दौरा पूरे उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरे के बाद कानुपर में विकास की नई रफ्तार दौड़ेगी। कानपुर को स्मार्ट सिटी, औद्योगिक और आधुनिक शहर के तौर पर बनाने की कोशिश होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़