मैं बंगालियों-बिहारियों के लिए लड़ रही हूं, वे पूरी तरह भारतीय हैं: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2018

कोलकाता। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में 40 लाख आवेदकों के नाम शामिल नहीं किए जाने के मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे ‘भारतीय नागरिक अपनी ही सरजमीं पर शरणार्थी हो गए हैं।’ ममता ने एनआरसी के अंतिम मसौदे की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘‘वोट बैंक की राजनीति’’ कर रही है और ‘‘बांटो एवं राज करो’’ की नीति अपना रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच आज एनआरसी का अंतिम मसौदा प्रकाशित किया गया। इसमें 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ के नाम शामिल किए गए हैं। बहरहाल, करीब 40.07 लाख आवेदकों के नाम एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं किए गए हैं। एनआरसी को असमिया पहचान का सबूत करार दिया जा रहा है। ममता ने आरोप लगाया कि 40 लाख से ज्यादा लोगों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं करना ‘‘असम से बंगालियों को निकालने की कोशिश’’ है।

उन्होंने कहा, ‘मैं बंगालियों, बिहारियों और सभी के लिए लड़ रही हूं। वे पूरी तरह भारतीय हैं। मैं हर किसी के लिए लड़ रही हूं।’ दिल्ली रवाना होने से पहले ममता ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की कोशिश करेंगी। ममता ने कहा, ‘मैं दिल्ली में गृह मंत्री से मिलने का समय लेने की कोशिश करूंगी और इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहूंगी। मैं मीडिया के जरिए उनसे अपील करना चाहूंगी कि इन लोगों को बचाएं और सिर्फ वोट बैंक की खातिर उन्हें अलग नहीं करें।’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर ‘‘बांटो और राज करो’’ की नीति अपना रही है और ‘‘वोट बैंक की राजनीति’’ कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यह साफ तौर पर वोट बैंक की राजनीति और चुनावी एजेंडा है। यह अलगाव यह देख कर किया जा रहा है कि भाजपा के लिए कौन वोट कर सकता है और कौन उनके लिए वोट नहीं कर सकता है।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने कहा कि केंद्र सरकार एक विधेयक लाकर असम में इतने लंबे समय से रह रहे लोगों का संरक्षण कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘संसद कानून में संशोधन कर सकती है या नया विधेयक ला सकती है ताकि इन लोगों को बचाया जाए।’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लोगों से नहीं घबराने की अपील करने पर ममता ने कहा, ‘फिर केंद्र सरकार ने वहां अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां क्यों भेजी है? क्या केंद्र ने सोचा है कि यदि उन लोगों को निकाल दिया गया तो उनका क्या होगा? असम की सीमा बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से लगती है। हमें समस्या का सामना करना पड़ेगा। हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह लोग रोहिंग्या नहीं बल्कि पूरी तरह भारतीय हैं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल सरकार उन लोगों को आश्रय देगी जिनके नाम एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं हैं, इस पर ममता ने कहा, ‘उनके अपने घर हैं.....वे असम के निवासी हैं। यदि वे आना चाहेंगे तो हम इस बारे में सोचेंगे। लेकिन उन्हें निकाला ही क्यों जाए? वे भारतीय हैं, लेकिन वे अपनी ही सरजमीं पर शरणार्थी बन गए हैं।’ ममता ने यह दावा भी किया कि कुछ ऐसे लोगों के भी नाम अंतिम मसौदे से हटा दिए गए हैं जिनके पास पासपोर्ट, आधार और वोटर कार्ड हैं।

केंद्र पर 40 लाख लोगों को जबरन निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, ‘यह गंभीर चिंता की बात है। इंटरनेट सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। हम असम में लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे।’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana