भारतीय तटरक्षक बल ने अस्वस्थ कैप्टन को समुद्र में विदेशी जहाज से सुरक्षित निकाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

भारतीय तटरक्षक बल ने मध्य रात्रि में मानवीय सहायता प्रदान करते हुए समुद्र में बहामास के ध्वज वाले एक जहाज से अस्वस्थ कैप्टन को सुरक्षित रूप से निकाला। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि आधी रात को बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल स्टेशन (काकीनाडा) ने एक जीवन रक्षक चिकित्सा निकासी अभियान का समन्वय किया।

आईसीजीएस 430 ने 30 मई 2025 को रात में एक बजकर 10 मिनट पर बहामास के ध्वज वाले जहाज से अस्वस्थ कैप्टन को सुरक्षित रूप से निकाला, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आईसीजी ने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज