इंडियन कमाडिटी एक्सचेंज ने जुटाए 50 करोड़ रुपए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

इंडियन कमाडिटी एक्सचेंज (आईसीईएक्स) ने आज कहा कि उसने राइट्स इश्यू के जरिए 50 करोड़ जुटाए हैं और इसका परिचालन जून से शुरू होने की योजना है। एक्सचेंज में सबसे अधिक हिस्सेदारी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की है। रिलायंस कैपिटल के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी जबकि अन्य हिस्सेदारों में एमएमटीसी, इंडियन पोटाश, कृभको और आईडीएफसी बैंक शामिल है। शेयर बाजार ने कहा कि उसने 50 करोड़ रुपए का अपना पहला राइट्स इश्यू पूरा किया है जिससे शेयर बाजार का मूल्यांकन 250 करोड़ रुपए हो गया।

 

स्क्रीन आधारित आनलाईन जिंस के लिए वायदा एक्सचेंज, आईसीईएक्स ने कहा कि उसने एक मजबूत टीम, ठोस प्रौद्योगिकी मंच, जोखिम प्रसंस्करण और बुनियादी ढांचा लगाया है और अब इस साल जून तक एक्सचेंज परिचालन शुरू करने के लिए आवश्यक नियामकीय मंजूरी मांगी जा रही है। शुरुआत में आईसीईएक्स महत्वपूर्ण धातु एवं कच्चे माल समेत गैर-कृषि उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा और बाद में इस प्रक्रिया अन्य जिंसों को भी शामिल किया जाएगा। आईसीईएक्स के नामित चेयरमैन अशोक सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों के आभारी हैं कि उन्होंने आईसीईएक्स के पहला राइट्स इश्यू को पूर्ण अभिदान दिया और एक्सचेंज शुरू करने के लिए आवश्यक पूंजी प्रदान की है।’’ उन्होंने कहा, ''यह अभिदान प्रवर्तकों के दीर्घकालिक भविष्य और भारत में जिंस एक्सचेंज कारोबार की वृद्धि की विशाल संभावना का प्रमाण है।’’

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम