भारतीय कंपनियों के मुनाफे में मजबूत वृद्धि होगी: मूडीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2016

आर्थिक विस्तार और परियोजनाओं के पूर्ण होने से भारतीय कंपनियों के मुनाफे में अगले एक से डेढ़ साल में मजबूत वृद्धि देखने को मिलेगी। मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने आज यह बात कही। हालांकि, जीडीपी की वृद्धि दर के घटकर 6 प्रतिशत से नीचे आने या जिंस कीमतों के कमजोर होने से इसके नीचे आने का जोखिम रहेगा। गैर वित्तीय कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि उसे भारतीय कंपनियों के मुनाफे में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। सतत आर्थिक वृद्धि, क्षमता विस्तार तथा जिंसों के ऊंचे दाम की वजह से यह स्थिति बनेगी।

 

यह अनुमान इस उम्मीद पर टिका है कि भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी। इसके आधार पर अनुमान है कि नई उत्पादन क्षमता चालू होने तथा जिंस कीमतों में स्थिरता से अगले 12 से 18 महीने में कंपनियों का मुनाफा 6 से 12 प्रतिशत बढ़ेगा। मूडीज ने पिछले सप्ताह भारत की सावरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीएए3 पर कायम रखा है।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम